इंडियन-न्यूज़ ( अयोध्या ) : रुदौली विधानसभा सीट पर बीजेपी, कांग्रेस, बसपा आदि ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है लेकिन समाजवादी पार्टी अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं तय कर पायी है. जबकि मतदान को अब सिर्फ 25 दिन का समय बचा हुआ है. अन्य राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करके मनोवैज्ञानिक बढ़त ले ली है वहीं सपा का प्रत्याशी घोषित न होने की वजह से सपा के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में निराशा का माहौल है. सपा दे दावेदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वैसे तो रुदौली के पूर्व विधायक एवं सपा के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी को ही सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन उनके नाम की घोषणा होने में हो रही देरी समझ से परे है. कुछ लोग अब्बास अब्बास जैदी की जगह एक बाहरी व्यक्ति को टिकट मिलने की संभावना की अफवाह फैला रहे हैं. ऐसी अफवाहें फैलाने वाले लोगों को सबसे पहले ये सोचना चाहिए कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिस व्यक्ति को सपा का प्रवक्ता का बनाकर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी भला उसे वे कैसे नजरअंदाज कर पाएंगे . अखिलेश यादव के सबसे भरोसेमंद साथियों में रुश्दी मियां का भी नाम आता है. अब सपा रुश्दी मियां के नाम की घोषणा करने में जितनी देरी लगाएगी उतना ही अधिक नुक्सान उठायेगी. अभी तक रुदौली से रुश्दी मियां को अपना प्रत्याशी घोषित न करके सपा अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रही है.