1-मेष राशि
वाहन सुख, गृह निर्माण, सुख में बृद्धि एवं चतुर्दिक लाभ होगा. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. यश प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है.
2-वृष राशि
आय से ज्यादा व्यय का योग है. अकारण चिन्ता रहेगा. मानसिक उद्विग्नता बनी रहेगी. पकाक्रम से धन लाभ होगा.
सावधानी- लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करें.
उपाय- सफेद वस्त्र का दान करें. असहाय को भोजन करावे लाभप्रद रहेगा.
3-मिथुन राशि
स्पष्टवादिता पर नियंत्रण करें. शत्रु परास्त होगें. समस्त समास्याओं का समाधान होगा. आर्थिक लाभ होगा.
4-कर्क राशि
विद्या में वृद्धि होगा. धनागम होगा. रोजी रोजगार के अवसर प्राप्त होगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी.
5-सिंह राशि
आय व्यय में संतुलन स्थापित करना उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य से लाभ, आत्मबल में वृद्धि होगा, आय की स्रोत में वद्धि होगा.
6- कन्या राशि
आय के साधन में वृद्धि होगा. विद्या से लाभ होगा. मान-सम्मान में वृद्धि का योग है. परिवार में शुभ कार्य होगें.
7-तुला राशि
लाभ के अवसर मिलेगें. सुख में वृद्धि होगी. गृह निर्माण का योग है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. न्यायालय से लाभ होगा. माली हालत में सुधार होगा.
8-वृश्रिक राशि
आय से अधिक व्यय का योग है, दूर देश की यात्रा होगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें दिल के बजाय दिमाग की बात सूने. गृह निर्माण का योग है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान से मन प्रसन्न रहेग.
9-धनु राशि
विभिन्न स्रोत से आय के श्रोत प्राप्त होगें. चोट चपेट से बचें. विवाद के बजाय मध्यम मार्ग अपनाएं. रूका हुआ धन प्राप्ति के योग है.
10-मकर राशि
आलस्य का परित्याग करें. विवादों से बचें. भूमि भवन खरीद सकते है. संतान लाभ हो सकता है. यात्रा तिर्थाटन से लाभ होगा.
11- कुंभ राशि
राज सत्ता से लाभ होगा. आत्म बल में बृद्धि होगा. नई नौकरी का योग बन रहा हैं. नेत्र से पीड़ा होने की संभावना है.
12-मीन राशि
यात्रा से लाभ होगा. भाग्य में बृद्धि का योग बन रहा है. संतान सुख का योग है. नौकरी में पदोन्नत का योग है. छोटी-छोटी बात को लेकर परेशान न हो.