पटना में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे जानकर सब हैरान हैं। यह मामला शाहजहांपुर थाना इलाके के सिगरियावां गांव में घटित हुआ। गांव के महेश यादव (55) की मौत हो चुकी है। अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों ने बैंक जाकर उसके खाते में जमा पैसा मांगे तो बैंक अफसरों ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद गांववाले मायूस होकर वापस लौट गए।
ग्रामीणों ने आपस में बात की और महेश यादव का अंतिम संस्कार करने के लिए वे उसकी लाश को ही लेकर बैंक पहुंच गए। गांववालों की इस हरकत को देख बैंककर्मी और मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। गांववाले करीब 3 घंटे तक महेश की लाश बैंक में रखे रहे। लंबे वक्त तक चली बातचीत के बाद बैंक मैनेजर ने 10 हजार रुपये देकर मामले को शांत कराया, बाद में गांव वाले लाश लेकर गांव वापस लौटे और श्मशान ले जाकर महेश यादव का अंतिम संस्कार किया।
बैंक अधिकारियों के मुताबिक मृतक का कोई नॉमिनी नहीं था, उसके अकाउंट का केवाईसी भी नहीं कराया गया था। इस कारण ग्रामीणों को मृतक के अकाउंट से पैसे देने से इंकार किया गया।