क्या एक पेड़ के पास दिमाग होता है? क्या वो भी किसी इंसान की तरह सोच सकता है? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब शयद ही किसी के पास हो। लेकिन इटली में एक पेड़ है जो इंसानों की तरह सोचता है। जी हां, इस पेड़ का आकार है जो देखने में ऐसे लगता है मानो कोई इंसान सोच रहा हो।
हिस्ट्री एंड स्टोरिज नाम के ट्विटर पेज पर इस पेड़ की तस्वीरें शेयर की गई हैं। ट्वीट के मुताबिक ये पेड़ इटली के Puglia में है। देखने में ऐसे लगता है कि मानो कोई इंसान बैठा सोच रहा है। इसलिए इस पेड़ का नाम भी ‘द थिंकिंग ट्री’ रखा गया है। इसका मतलब है एक ‘सोचने वाला पेड़।’