लुधियाना में शर्मनाक घटना सामने आई है। य़हां एक कांस्टेबल राकेश कुमार को 25 साल की महिला से थाने में रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कांस्टेबल पर केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में चौकी इंचार्ज एएसआई सुखविंदर सिंह को भी सस्पेंड करने के साथ पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके अलावा 3 महिलाओं समेत 4 के खिलाफ भी मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
मोगा कालोनी के न्यू सुंदर नगर निवासी महिला ने बताया था कि पांच दिसंबर की रात को उसके पति से मिलने के लिए उनका दोस्त आया था। इसी दौरान दोस्त की पत्नी व रिश्तेदार भी वहां आ गए और उन्होंने आरोप लगाया कि उसके और पति के दोस्त के बीच अवैध संबंध हैं। उन्होंने उससे मारपीट कर कपड़े तक फाड़ दिए और वीडियो बना ली। इसके बाद देर रात उसे नग्न हालत में ही थाना जमालपुर के अंर्तगत आती मुंडियां चौकी ले जाया गया। वहां पुलिस ने उससे, उसके पति तथा पति के दोस्त के साथ मारपीट की। रात डेढ़ बजे हवलदार ने उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद महिला ने सीपी को लिखित में शिकायत देकर हवलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक कांस्टेबल राकेश कुमार, चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने उसे पीटा व बिना लेडी कांस्टेबल उसे चौकी ले गए। पीड़िता ने आरोप लगाया रात करीब डेढ़ बजे कांस्टेबल राकेश ने अलग कमरे में रेप किया। सुबह 4 बजे तक उसे निर्वस्त्र रखा गया। सुबह उसे कपड़े दिए गए। इस दाैरान बाकी के मुलाजिम मूकदर्शक बने रहे। शिकायत के बाद हुई इंवेस्टिगेशन, अब पर्चा… डरी सहमी पीड़िता की ओर से 17 दिसंबर को सीपी को शिकायत के बाद जांच शुरू हुई। 18 दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।