संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाले सिविल सर्विसेज ( IAS) की परीक्षा का देश की सबसे कठिन एवं प्रतिष्ठित परीक्षा माना जाता है. हर साल देश के लाखों लोग इस परीक्षा में बैठते है लेकिन उनमें से कुछ सौ ही बच्चे अंतिम रूप से सफल हो पाते हैं और आईएएस बन पाते हैं. अब सवाल ये उठता है कि आखिर इस कठिन परीक्षा को पास करने के लिए कौन सी किताबे पढ़नी चाहिए? तो आज हम आपको ऐसी किताबों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर लोग आईएएस बनते हैं.
- आधुनिक भारत का इतिहास ( विपिन चन्द्र )
- भारतीय राजव्यवस्था ( एम. लक्ष्मीकांत )
- भारतीय अर्थव्यवस्था ( रमेश सिंह )
- कला एवं संस्कृति ( नितिन सिंघानिया )
- नीतिशास्त्र ( डी.सुब्बाराव )
- भूगोल ( खुल्लर एवं माजिद हुसैन )