मेक्सिको ने अगले वर्ष विभिन्न कोरोना वायरस वैक्सीन के करीब 20 करोड़ खुराक मिलने की उम्मीद जतायी है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता जीसस रामिरेज सुवास ने ट्वीट कर कहा – मेक्सिको सरकार ने देश के सभी लोगों को वैक्सीन देना सुनिश्चित करने के लिए फाइजर, एस्ट्रा जेनेका, कैनसिनो और कोवाक्स से करार किया है। प्रवक्ता के मुताबिक रूस और जर्मनी से भी वैक्सीन आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।