अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने दावा किया है कि अमेरिका की जो कोरोना वैक्सीन तैयार हुई है उसमें गाय के खून का इस्तेमाल किया गया है। स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि दवा के नाम पर किसी के धर्म से तो नहीं खेला जा सकता है, कोरोना का खत्म करने के लिए वैक्सीन का आना बहुत जरूरी है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि किसी भी चीज डालकर वैक्सीन बना दिया जाए। हमें खबर मिली है कि वैक्सीन में गाय के रक्त का प्रयोग किया जा रहा है, जो कि सरासर अनुचित है, गाय हमारी माता है और हमारे लिए पूज्यनीय है ऐसे में उसके खून से बनी वैक्सीन का प्रयोग भारत में कैसे संभव है?
उन्होंने सवाल खड़े किए कि जब कोई भी दवाई यह उत्पाद बनता है तो उसमें क्या क्या मिलाया गया है, यह जानकारी दी जाती है, तो आखिर कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी क्यों नहीं मिलनी चाहिए, इससे ये साफ होता है कि कहीं कुछ तो सही नहीं है। स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि जो भी वैक्सीन आ रही है, पहले उसके बारे में हर जानकारी लोगों को देना काफी जरूरी है इसलिए सरकार से अपील है कि वो वैक्सीन की जानकारी के सार्वजनिक करे, उन्होंने इसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर एक ज्ञापन भी भेजा है।