देश कोरोना वायरस (Coronavirus cases in India ) का जंग लगातार जीत रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. हालांकि ब्रिटेन में कोरोना के नये रूप (new strain of Coronavirus in uk) ने थोड़ी चिंता जरूर बढ़ा दी है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दैनिक आंकड़ों से फिलहाल बड़ी राहत है.
इस बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक नाइट कर्फ्यू (night curfew) की घोषणा कर दी है. कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी होंगी.