कोरोना माहमारी के चलते पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा केस अमेरिका से ही सामने आए हैं। हालांकि, वैक्सीन का दौर शुरू हो गया है। लेकिन फिर भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच एक घटना समाने आई है जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे। एक नवजात बच्ची को जन्म देने के कुछ दिनों बाद ही उसकी मां चल बसी। वो अपनी बेटी को गोद में भी नहीं उठा पाई।
निजी चैनल में प्रकशित खबर के मुताबिक, अमेरिका की रहने वाली वनेसा कार्डेनस गोंजालेज ने हाल ही में एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। 9 नवंबर को वनेसा ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। बच्ची के जन्म के 5 दिन बाद ही उसकी मां वनेसा कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। ऐसा बताया जा रहा है कि डिलीवरी के दौरान वो वायरस की चपेट में आ गई थीं।
वनेसा अपनी बेटी को गोद में भी नहीं उठा पाईं। उन्हें इतना भी वक्त नहीं मिला। कोरोना के कारण उनकी मौत हो गई। वनेसा ने अपनी नन्हीं बेटी का चेहरा वीडियो कॉल पर देखा था। nbclosangeles.com की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड होने के बाद ही डॉक्टरों ने वनेसा को उनकी बेटी से अलग कर दिया था ताकि नवजात संक्रमण का शिकार न हो। अब उनके पतिअलफांसों बच्ची का ख्याल रख रहे हैं।