गायिका नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने की खबरों के बीच नया खुलासा हुआ है। खुलासा यह है कि जिस फोटो को देखकर ये कहा गया था कि नेहा मां बनने वाली हैं, दरअसल वो फोटो तो उनके नए म्यूजिक वीडियो की है जिसमें वे अपने पति रोहनप्रीत सिंह संग नजर आने वाली हैं। उनके नए म्यूजिक वीडियो का नाम ‘ख्याल रख्या कर’ है। इस म्यूजिक वीडियो को 22 दिसंबर को इसे रिलीज करने की तैयारी है।
नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी की तरह अब प्रेग्नेंसी की खबर से लोगों को कन्फ्यूज कर दिया है। नेहा और रोहन ने अपने इंस्टा हैंडल पर तस्वीर पोस्ट की है। इसमें नेहा प्रेग्नेंट दिख रही हैं। नेहा ने हैशटैग दिया है, खयाल रख्या कर, वहीं रोहन ने जवाब दिया है, अब तो ज्यादा खयाल रखना पड़ेगा। उनके इस पोस्ट पर फैन्स और फ्रेंड्स की बधाइयां आ रही हैं। अब नेहा और रोहनप्रीत की एयरपोर्ट की तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें सुबह की हैं। तस्वीरों को देखकर उनके फैन्स ने कॉमेंट किए हैं कि इनमें वह प्रेग्नेंट नहीं लग रहीं। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की मुलाकात म्यूजिक वीडियो नेहू द ब्याह के सेट पर हुई थी जिसके तुरंत बाद उनदोनों ने 24 अक्टूबर को शादी कर ली थी। वैसे नेहा कक्कड़ के लिए पब्लिसिटी स्टंट करना नया नहीं है। इससे पहले इंडियन आइडल के सेट पर उनका आदित्य नारायण के साथ शादी का प्रोमोशनल स्टंट काफी सुर्खियों में रहा था। यही वजह है कि जब रोहनप्रीत के साथ उनकी ब्याह की बात भी सामने आई थी तो भी लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट ही समझा था।