वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में कोरोना के प्रकोप से अबतक करीब तीन लाख लोगों की मौत हो गई है जो विश्व में कोरोना से हुई कुल मौतों का लगभग बीस प्रतिशत है। अमेरिका की जॉन हॉपंकिस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना से अबतक 299,737 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 16,308,153 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए है जबकि विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7.22 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 16 लाख 12 हजार 014 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़ा देश भारत है जिसके बाद तीसरा स्थान ब्राज़ील का है। कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में इस बीच कोरोना का पहला टीका लगाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इसके लिए पूरे अमेरिका और विश्व को बधाई दी है। श्री ट्रंप ने ट्वीट किया,‘‘पहले टीका का इस्तेमाल हुआ। अमेरिका को बधाई, विश्व को बधाई।’