कोरोना संक्रमण का असर पूरे विश्व में है। लगभग पूरे साल कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं। इसका असर न सिर्फ स्कूल बल्कि शिक्षकों और छात्रों पर भी पड़ा है। अब कोरोना का प्रभा बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पर भी दिखआई देगा। सीबीएसई और सीआईसीएससीई के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के कई विषयों में प्रश्न पत्र में कोरोना से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा जारी सैंपल पेपर से दी गई है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो चूंकि कोरोना संक्रमण ने बहुत बदल दिया है।
इसका असर सामाजिक के साथ अर्थव्यवस्था पर भी खूब पड़ा है। एसे में इससे जुड़े प्रश्न बोर्ड परीक्षार्थियों से लिया जाएगा। आपको बता दें कि बोर्ड ने सैंपल पेपर पहले ही जारी कर दिए हैं। कई विषयों के सैंपल पेपर में कोरोना से जुड़े प्रश्न पूछे गए हैं अंग्रेजी में जहां पैसेज, लेटर आदि पर कोरोना से सवाल आ सकते हैं, वहीं बायो में वायरस फैलने आदि से जुड़े सवाल आ सकते हैं। शिक्षिका पुष्पा सिंह ने बताया कि अंग्रेजी में कोरोना से जुड़े एक या दो सवाल रह सकते हैं। यह किस तरह फैला इस पर सामाजिक विज्ञान में भी प्रश्न पूछा जा सकता है। हिंदी में लेख, भौतिकी, रसायन शास्त्र में भी कोरोना से जुड़ा सवाल आ सकता है।