इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम CERT-IN ने भारत में इंटरनेट यूजर्स को Google Chrome ब्राउजर को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है. Google ने अपना सबसे बड़ा क्रोम ब्राउजर अपडेट क्रोम 87 जारी किया है. इस अपडेट को सुरक्षा खामियों को दूर रखने के लिए पेश किया गया है. CERT-IN ने सभी इंटरनेट यूजर्स को Google Chrome का नया रिलीज वर्जन 87.0.4280.88 को यूज करने की एडवाइजरी जारी की है.
Chrome 87 को परफॉर्मेंस और सुरक्षा के मामले में Google द्वारा जारी सबसे बड़े अपडेट में से एक माना जा रहा है. Google के नये अपडेट का आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ और इंटरनेट ब्राउजिंग एक्पसपीरिएंस पर भारी असर पड़ेगा. नया Chrome वर्जन Android, iOS, Mac, Windows, Linux और Chrome OS सहित सभी प्लेटफार्म्स के लिए उपलब्ध है.