पंजाब के मानसा में बुधवार देर रात बड़ा रेल हादसा टल गया। गांव नरेंद्रपुरा में टूटी रेल की पटरी से असम एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से अनहोनी नहीं हो पाई। इस घटना में कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि असम एक्सप्रेस मानसा की ओर आ रही थी तभी अचानक तेज झटका लगा, इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन को एकदम से वहीं रोक दिया। जांच में पता चला कि रेल की पटरी टूटी हुई थी। रेल महकमा मामले की जांच कर रहा है।
जानकारी के अनुसार मानसा के समीप गांव नरिन्दरपुरा के पास दो फुट रेलवे की पटरी टूटने के बावजूद रेल चालक की सूझ-बूझ के कारण लालागढ़जी जा रही अवध एक्सप्रेस गाड़ी हादसे का शिकार होने से बच गई। जानकारी के अनुसार, टूटी पटरी से इंजन निकल गया था परंतु रेल चालक ने तुरंत गाड़ी रोक ली। वहीं रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुरम्मत के बाद गाड़ी को रवाना किया। विभाग की तरफ से रेल की पटरी टूटने की जांच की जा रही है।