कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh Drugs Case) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के लिए राहतभरी खबर है। दोनों को जमानत मिल गई है। इन दोनों के घर और प्रोडेक्शन हाउस में गांजा मिला था और फिर एनसीबी ने दोनों से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। कॉमेडियन भारती सिंह से करीब 6 घंटे की पूछताछ हुई और उनकी गिरफ्तारी के बाद पति हर्ष से पूछताछ हुई। फिर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक दोनों ने गांजा पीने की बात स्वीकार की। दो ड्रग पेडलर्स के साथ भारती सिंह और उनके पति हर्ष की कोर्ट में पेशी हुई।
भारती के गिरफ्तार होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हुआ जिसमें कॉमेडियन ने ड्रग्स को लेकर बात की। भारती ने उस ट्वीट में सभी को ड्रग्स ना लेने के लिए कहा था। भारती सिंह का जो ट्वीट वायरल हो रहा है वह साल 2015 का है। भारती ने लिखा था, ‘प्लीज ड्रग्स लेना बंद करें। यह आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है।’