नई ह्यून्दे i20 अगले महीने भारत में लॉन्च किए जाने के लिए तैयार है जिसे कई सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. भारत की पहली प्रिमियम हैचबैक होने के अलावा यह सेगमेंट की दूसरी कार होगी जिसे सनरूफ के साथ लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल सेगमेंट में सिर्फ होंडा जैज़ ऐसी प्रिमियम हैचबैक है जिसके साथ सनरूफ दी जा रही है. माना जा रहा है कि यह सनरूफ कार के महंगे ऐस्टा वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा कार के साथ डिजिटल कंसोल, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक और बहुत से फीचर्स दिए गए हैं.
असल में तीसरी जनरेशन i20 के साथ दोबारा सनरूफ दी गई है, इससे पहले पहली जनरेशन i20 के साथ कुछ समय के लिए सनरूफ मुहैया कराई गई थी. नई जनरेशन i20 को नई बड़े आकार की कास्केडिंग ग्रिल, एलईडी हैडलैंप्स, अलॉय व्हील्स, ओआरवीएम के साथ साइड इंडिकेटर्स, शार्क फिन एंटीना और रियर वाइपर के साथ एलईडी टेललाइट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. केबिन की बात करें तो कार को पूरी तरह काले रंग का इंटीरियर दिया गया है. इसके अलावा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लटर, स्टीयरिंग पर मिले कंट्रोल, सनरूफ, डुअल एयरबैग्स, पिछले एसी वेंट्स, चार्जिंग सॉकेट और ऐसे कई और फीचर्स दिए गए हैं.