Bigg Boss 14 बिग बाॅस हाउस में इस हफ्ते का वीकेंड वाॅर सभी कंटेस्टेंट के लिए काफी धमाकेदार रहा है। घर में माैजूद सभी फ्रेशर्स इस बात से अनजान दिखे कि उनके साथ नए फ्रेशर्स शामिल होने जा रहे हैं। वीकेंड वाॅर में सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित को इंट्रोड्यूज कराया। हमेशा की तरह, नैना सिंह और शार्दुल पंडित एक-दूसरे को देखकर खुश नहीं होते और शुरू में ही उनके बीच नोक-झोक देखने को मिली।